सासाराम। विश्व जनसँख्या दिवस परिवार नियोजन के अवसर पर् सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज के तत्वावधान में परिवार नियोजन पर मुस्लिम दंप्तियो के साथ सामुदायिक भवन धौडाढ सासाराम में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।जिसमें चर्चा किया गया कि मिशन परिवार विकास की बात करते समय अक्सर परिवार नियोजन को नज़रअंदाज कर दिया।(रोहतास: मिशन परिवार विकास)
Read Also: रोहतास: डॉ0 जगदीश सिंह बने गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति
सासाराम प्रखंड के धौडाढ पंचायत की वार्ड संख्या 1 की सदस्य परो खातुन एवं वार्ड सात की इंदू देवी ने संवाद गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समूहों को परिवार नियोजन का सार्थक अर्थ, सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के दो वर्ष बाद पहला बच्चा, दूसरे व पहले बच्चें में तीन साल का अंतर, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाएं, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, पुरुषों में परिवार नियोजन की सहभागिता इत्यादि विषयों पर् चर्चा किया गया एवं उन्हें इस अहम मुद्दे पर् संवेदनशील एवं अपने परिवार को नियोजित करने हेतु प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान महिला वार्ड सदस्यों ने गर्भ निरोधक साधनों का वितरण, उसके प्रयोग, उसकी जरुरत इत्यादि पर भी चर्चा किया|(रोहतास: मिशन परिवार विकास)
इन कार्यक्रमों के दौरान महिला वार्ड सदस्यों पारो खातून द्वारा बताया गया कि छोटे छोटे समूहों में इन कार्यक्रमों के माध्यम से वातावरण और विकास के संदर्भ में जनसंख्या से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इसके दूरगामी प्रभावों को रोकने हेतु आवश्यक पहल की जा सके. कार्यक्रम में माताओं को अवांछित गर्भधारण के उपायों को भी विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही कम उम्र में होने वाली शादी के नुकसानों के बारे में गांव-गांव के लोगों को बताया गया।