सासाराम। किसान संपर्क कार्यक्रम के तहत भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय सासाराम द्वारा शनिवार को रामपुर पंचायत के पतियाँ गाँव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। क्षेत्रिय प्रबंधक एवं अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिसके पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मेरा गांव मेरा भारतीय स्टेट बैंक ने बैंक कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा ने सिविल पर विशेष रूप से प्रकाश डाला तथा इसकी गड़बड़ी होने पर होनेवाले नुकसान के बारे में भी विस्तार से समझाया।
रात्रि चौपाल में उपस्थित किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं भी अधिकारियों के समक्ष रखी जिसके पश्चात उन्हें समस्या के निदान हेतु मार्गदर्शित किया गया। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक ने कृषि विकास के साथ साथ बैंकिंग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन, मुर्गीपालन मछलीपालन, ट्रैक्टर ऋण, गोल्ड लोन तथा अन्य कृषि ब्यवसाय लोन के बारे में बताया। साथ हीं वैसे किसान जिन्होंने अपना ऋण चुकता कर दिया है उन्हें क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इसी कड़ी मे अगली सुबह 09 जुलाई को विद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत विद्यालय को 16 सीलींग फैन, वॉलीबॉल तथा फुटबॉल आदि भेंट स्वरूप प्रदान किये गए। मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा, ऋण विभाग के मुख्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश, प्रधानाध्यापक रामाशंकर तिवारी सहित शिक्षक, छात्र छात्राएं एवं स्थानीय मुखिया, सरपंच, जीविका व जिला नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।