पटना| आज जदयू मुख्यालय पटना में छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता राहुल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों को सदस्यता ग्रहण कराया। इस मौके पर नीतीश पटेल ने कहा कि राहुल सिंह पटना सायंस काॅलेज के मजबूत छात्र नेता है और विश्विद्यालय में छात्रों के बीच लगातार काम करते रहते है और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा छात्रों के लाभकारी योजनाओं और उनकी विचारधारा से प्रेरित होकर छात्र जदयू की सदस्यता ग्रहण किए।(पटना: पटना विश्वविद्यालय के)
Read Also: पटना: श्री राम प्रोटीन्स ने रूस में ऑयल प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की घोषणा की
राहुल सिंह ने कहा कि मैं माननीय मख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से काफी प्रेरित रहा हूं और छात्र जदयू से जुड़कर छात्रों के बीच नीतीश सरकार की छात्र हितकारी योजनाओं को छात्रों के बीच प्रचार प्रसार करूंगा।
इस मौके पर मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत राज, प्रवक्ता अतुल सिंह , महासचिव रणवीर सिंह, पटना विश्विद्यालय से विशाल, मधुसूदन, राकेश, सरोज, राहुल, अन्य छात्र मौजूद रहे।