सासाराम। सासाराम स्थित एसपी जैन कॉलेज के सभागार में स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा पूर्व सांसद अब्दुल कयूम अंसारी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान विभाग के तत्वधान में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, जिसमें अब्दुल कयूम अंसारी की महत्ता और सुविख्यात एवं गुमनाम स्वाधीनता सेनानियों की कुर्बानी तथा सेवाओं को याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गान से किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाअध्यक्ष डॉक्टर अलाउद्दीन अंसारी अजीजी ने किया तथा कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर गुरुचरण सिंह ने किया।
कार्यक्रम में जाने माने लेखक डॉक्टर आर के वर्मा, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ऐस ऐनुल आलम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गुरु चरण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सासाराम एवं शाहाबाद की भूमि इस दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान रखती है। उन्होंने बताया कि मॉरीशस जैसे देश में सासाराम का शेरशाह सूरी का मकबरा का फोटो होना आश्चर्यचकित करने वाला था। वही मख्य वक्ता डॉ आर के वर्मा ने कहा कि शाहाबाद की धरती ऐतिहासिक धरती है जो अपने अंदर अनगिनत इतिहास समेटे हुए हैं। कार्यक्रम में पीएचडी शोध छात्र छात्राएं, एनसीसी कैडेट के अलावा अन्य छात्र छात्राएं शामिल हुए।