सासाराम। स्थानीय शेरशाह कॉलेज के समीप स्थित सत्यम उत्सव महल में शुक्रवार कोआनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संभागीय सेमिनार 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन सुबह गुरु साकाश, पांचजन्य प्रभात संगीत,(शिवगीति) अखंड कीर्तन, योगासन एवं ध्यान,चरम निर्देश, स्वाध्याय के पश्चात आनंद मार्ग प्रचारक संघ के मुख्य प्रशिक्षक कल्याणमित्रानंद अवधूत ने आनंद मार्ग के संस्थापक मार्ग गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति के प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर त्रिदिवसीय सेमिनार का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर वरिष्ट आचार्यों पूर्ण त्यागी संन्यासी, संन्यासिनीय तथा सैकड़ों आनंद मार्गी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में तीन दिवसीय संभागीय सेमिनार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए तथा सेमिनार का प्रारूप एवं 3 दिन होने वाले विषयों पर प्रकाश डालते हुए इस सेमिनार का शुभारंभ किया। तत् पश्चात अपराह्न मौन व्रत के बाद तीन बजे से सेमिनार विषय “मास्टर यूनिट”(चक्रनेमी) पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ट आचार्य ने कहा कि आनंद मार्ग में मास्टर यूनिट अर्थनैतिक दृष्टिकोण से स्वयं संपूर्ण होंगे जो सामाजिक आर्थिक दर्शन “प्रउत” के नौवें सिद्धांत का व्यवहारिक पक्ष है जिसमें कहा गया है की मौलिक की गारंटी सबको प्रदान करनी होगी अर्थात भोजन, वस्त्र, आवास, चिकित्सा एवं शिक्षा की पूर्ति सबको करनी होगी। इस कार्यक्रम की जानकारी आचार्य प्रणवेशानंद अवधूत सेक्टोरल जनसंपर्क सचिव ने दी।