बिक्रमगंज (रोहतास)– सत्र 2018-21 स्नातक खण्ड तीन का 4 जुलाई से आयोजित होने वाले परीक्षा में शामिल होने हेतू एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए कॉलेजों में विद्यार्थियों का जुटा भीड़। बिक्रमगंज के वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर के परिसर में स्नातक खण्ड 3 का एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए छात्रों की उमड़ी भीड़। विदित हो कि सत्र 2018-21 स्नातक खण्ड 3 का परीक्षा आगामी 4 से 15 जुलाई तक 2 पालियों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। जहां स्नातक परीक्षा अंतर्गत वीर कुंअर सिंह कॉलेज धारुपुर परीक्षा केंद्र में विज्ञान, कला संकाय व वाणिज्य सहित 3 हजार 29 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
इस संबंध में वीर कुंअर सिंह कॉलेज आरा सीनेट सदस्य सह वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि 4 जुलाई से आयोजित होने वाली स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा को लेकर महाविद्यालय में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य कर्मियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दी गयी है। महाविद्यालय में छात्रों को स्नातक खण्ड 3 की परीक्षा का एडमिट कार्ड 3 जुलाई तक वितरण की जायेगी। शहर के ए एस कॉलेज, पटेल कॉलेज , नागेंद्र झा महिला कॉलेज तथा इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज में विद्यार्थियों की काफी भीड़ देखी गई।