मारूफपुर (चन्दौली)। मंगलवार की शाम हुई तेज वर्षा और आँधी की चपेट में आने से एक विशालकाय वृक्ष गिरने से सैदपुर चंदौली मुख्य सड़क पर गिर गया, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।(विशालकाय वृक्ष गिरने से)
ALSO READ..सहकारी समितियों पर खाद नहीं होने से परेशान होंगे किसान, बाजार में देना होगा अदिक दाम
जानकारी के लिए बताते चलें कि ग्राम लक्ष्मणगढ पेट्रोल पम्प के ठीक सामने लगा शीशम में पेड़ तेज हवा और आँधी की चपेट में आने से टूटकर सैदपुर-चंदौली की मुख्य सड़क पर गिर गया,जिससे आवागमन घंटो बाधित रहा।गनीमत रही कि इस दौरान कोई राहगीर या वाहन सड़क से नही गुजर रहे थे अन्यथा किसी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता था। वहीं मार्ग अवरुद्ध होने से वाहन सवारों को भारी फ़जीहत झेलनी पड़ रही थी।