पटना। एम्बुलेंस सिर्फ चार पहियों वाला वाहन नहीं अपितु किसी की जिंदगी बचाने में अहम् कड़ी साबित हो सकती है। लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता ने एम्बुलेंस दान कर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है और सभी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझने का रास्ता दिखाया है। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार, मंगल पांडेय ने गुरुवार को जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल में लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता द्वारा संस्थान को दान की गई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय कही। (पटना: एम्बुलेंस दान कर)
बक्सर: टीबी के मरीज अपनी डाइट में सुधार कर जल्द हो सकते हैं ठीक, जल्दी सुधर के लिए ये चीजे बहुत जरुरी हैं
कार्यक्रम में जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. रविशंकर सिंह, कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार, लायंस क्लब(322 ई) की जिला समन्वयक लायन नम्रता सिंह, लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता की अध्यक्ष लायन नीता मिश्रा के साथ लायन अनुपम सहित लायंस क्लब के कई सदस्य एवं मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार, मंगल पांडेय ने कहा कि समाज की हित में किया जाने वाला कोई भी काम छोटा नहीं होता। आज लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता ने जयप्रभा मेदांता अस्पताल को एम्बुलेंस दान कर ना सिर्फ अपनी नेकदिली और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया है बल्कि साथ साथ अपनी साथी स्व. शिखा सेन सहाय को श्रद्धांजलि भी दी है। उन्होंने कहा कि जयप्रभा मेदांता अस्पताल मेदांता समूह एवं राज्य सरकार का साझा उपक्रम है जहाँ 25 फीसदी बेड गरीब तबके वाले मरीजों के लिए सुरक्षित हैं। (पटना: एम्बुलेंस दान कर)
निदेशक, जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल डॉ. रविशंकर सिंह ने कहा कि मेदांता इस तरह के नेक कार्य से जुड़कर हर्ष महसूस करता है और जनमानस को गुणवत्तापूर्ण विश्वस्तरीय चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने को प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे नेक कार्यों से जुड़ने के लिए वे तैयार हैं और इसके लिए संस्थान की तरफ से सभी जरूरी सहयोग किया जायेगा।