मोहनियां थानाक्षेत्र से चोरी हुई बुलेट उत्तर प्रदेश से बरामद
भभुआ। कैमूर जिले में पुलिस को अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के उद्भेदन में सफलता हासिल हुई है, तथा गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की एक बुलेट उत्तर प्रदेश से और एक अपाचे मोटरसाइकिल रोहतास के चेनारी से बरामद किया गया है| गिरफ्तार आरोपियों में छोटू कुमार पिता राम अवधेश कहार ग्राम मुजान थाना मोहनिया जिला कैमूर, शशि कुमार पटेल पिता स्वर्गीय जगदीश सिंह ग्राम चंदवा थाना मोहनिया, रोहित कुमार पिता रविंद्र प्रजापति ग्राम दंडडवास थाना मोहनिया और चौथा आरोपी तेज सिंह उर्फ गोलू पिता स्वर्गीय अशोक सिंह ग्राम शिवपुर थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है| इनके पास से तीन मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है|(कैमूर: अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर)
रोहतास: नम आंखों से दी गई विभागाध्यक्ष को विदाई
इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां फैज अहमद ने बताया कि दिनांक 30 मार्च 2022 को ग्राम लहुरबारी मोहनिया के पास से रोड से एक बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी की गई थी, जिसके बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार के द्वारा तकनीकी सेल के साथ एक टीम का गठन किया गया था| टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया, जिसके द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात प्रकाश में आई, जिसमें छापेमारी कर अभियुक्त छोटू कुमार उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया| जिसके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने साथी के साथ बुलेट मोटरसाइकिल चोरी कर उत्तर प्रदेश में छिपाकर बेचने के लिए रखने की बात बताई गई|(कैमूर: अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर)
इसके आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए चोरी की गई मोटरसाइकिल को ग्राम शिवपुर थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया| साथ ही छोटू कुमार द्वारा चेनारी थाना क्षेत्र में अपने सहयोगी के साथ एक आपाची मोटरसाइकिल लूटने की बात स्वीकार किया गया| जिसके आधार पर लूटी गई आपाची मोटरसाइकिल को कुढ़नी से बरामद किया गया| इनके द्वारा दो अन्य कांडों में भी संलिप्त होने का खुलासा किया गया जिसके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है उन्होंने कहा कि टीम में शामिल सभी लोगों ने सराहनीय कार्य किया।