आरा मोहनिया हाईवे का 20 घंटे में 5 किलोमीटर सड़क निर्माण की चल रही है तैयारी
कोचस| आरा से मोहनिया लंबी सड़क का कार्य जोरों से चल रहा है| अशोका बिल्डकॉन कंपनी ने यह तय किया है कि 115 किलोमीटर लंबी सड़क को तय समय से पहले निर्माण को पूरा कर दिया जाएगा| कंपनी के महाप्रबंधक गणेश कुमार ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना मोहनिया-आरा हाईवे का काम तेजी से किया जा रहा है|(रोहतास: असोका बिल्डकॉन कंपनी)

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका: डॉ मनीष
अशोका बिल्डकॉन कंपनी के पदाधिकारियों के द्वारा कहां गया कि बिहार में काम कराने को लेकर नाना प्रकार की क्यासे लगाई जा रही थी, लेकिन बिहार में काम कराना बहुत ही अच्छा लग रहा है| इस सड़क को बनने से बिहार के विकास में अहम भूमिका होगी| 2021 में हाईवे का काम शुरू किया गया था| 2023 के जून-जुलाई तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है| हाईवे का काम लगभग 55% से अधिक पूरा हो चुका है| बिहार के लिए यह एक रिकॉर्ड होगा जो इतनी लंबी सड़क समय से पहले बनकर तैयार होगी| कंपनी के कई अधिकारियों के द्वारा सड़क निर्माण को लेकर तेजी से काम कराए जा रहे हैं| उत्तम पांडे, दीपक पाटील, संजय सिंह, अजय श्रीवास्तव जैसे लोगों ने कंपनी को दिन रात एक कर सड़क निर्माण में जुटे हुए हैं|(रोहतास: असोका बिल्डकॉन कंपनी)
