सासाराम। बिहार में जातीय जनगणना कराए जाने की मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया जा रहा है। इसी के तहत महात्मा फुले समता परिषद रोहतास जिला इकाई द्वारा 18 जून को सासाराम में आभार यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें जातिगत जनगणना की मंजूरी मिलने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया जाएगा। महात्मा फुले समता परिषद रोहतास जिला इकाई के जिला कमिटी के द्वारा शुक्रवार को सासाराम स्थित परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए इस बात की जानकारी दी गई।
इसकी जानकारी देते हुए रोहतास जिला प्रभारी जंग बहादुर सिंह ने बताया कि आभार यात्रा कुशवाहा सभा भवन से निकलकर पोस्ट ऑफिस चौराहा पहुंचेगी जहां एक सभा में तब्दील होकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया जाएगा। साथ ही साथ इस खुशी में मिठाई का भी वितरण किया जाएगा।
जिला प्रभारी ने बताया कि जातीय गणना के सवाल को लेकर महात्मा समता परिषद पंचायत स्तर तक लोगों में जागरूकता फैलाने का काम लगातार करती रहेगी। मौके पर महात्मा फुले समता परिषद के रोहतास जिला प्रभारी जंग बहादुर सिंह के अलावा विजय पटेल, पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, सत्यनारायण स्वामी, संतोष चंद्रवंशी, रामपरीखा सिंह, शेखर सिंह, डब्लू कुशवाहा, बसंत पटेल, नरेंद्र सिंह, संतोष कुशवाहा, प्रिंस कुमार, विशाल कुशवाहा, अखिलेश सिंह, बनारसी कुशवाहा, राजाराम गुप्ता, झुंना सिंह, सुमन कुमार, रवि कुमार गांधी मौजूद रहे.