समस्तीपुर : दिनांक 16 जून 2022 को पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा संचालित माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम संयुक्त रूप से जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती खुशबू कुमारी,जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री योगेंद्र सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रसारण वेबिनार के माध्यम से सीधे पटना से प्रसारित किया गया।
वेबीनार कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष, सभी जिला परिषद सदस्य, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, अधीक्षक मद्य निषेध एवं उत्पाद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीएम जीविका, प्रभारी पदाधिकारी दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, सिविल सर्जन, जनसंपर्क पदाधिकारी एवं डीपीओ आईसीडीएस उपस्थित थे।