सासाराम। सासाराम एसपी जैन कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। उक्त जमीन पर धारा 144 लगाए जाने के बावजूद भी निर्माण कार्य जारी है। इसी को लेकर गुरुवार को एसपी जैन कॉलेज के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में बैठक किया गया और बैठक में जमीन को मुक्त करने के लिए विचार विमर्श किए गए। साथ ही साथ उक्त जमीन को भू माफियाओं से बचाने के लिए शहर के जाने-माने प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करके कॉकेज बचाव संघर्स समिति नाम से कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया गया। कमिटी में एसपी जैन कॉलेज के पूर्व शिक्षक विजय कुमार सिंह को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया। अली हुसैन इदरीसी को उपाध्यक्ष, पूर्व वार्ड पार्षद अतेन्द्र कुमार सिंह को संयोजक, अखिलेश सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं जमीन पर 144 धारा लगाए जाने के बाद भी हो रहे निर्माण कार्य को लेकर प्रधानाचार्य प्रोफेसर गुरु चरण सिंह ने कहा कि कॉलेज अब उन लोगों पर कोर्ट में अवमानना का केस करेगा।
92 डिसमिल जमीन का है मामला
बता दें कि सासाराम नगर निगम अंतर्गत न्यू एरिया के हेतिमपुर मौजा स्थित 92 डिसमिल जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा जमा लिया है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार वहां 276 डिसमिल जमीन है। उसमें से 92 डिसमिल जमीन पर वर्ष 1992 से ही केस चल रहा है और उक्त जमीन का मामला अभी भी कोर्ट में पेंडिंग पड़ा हुआ है। परंतु उस जमीन के दान दाताओं के परिवार वालों द्वारा जाली कागज बनाकर जमीन को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान प्रधानाचार्य प्रोफेसर गुरुचरण सिंह ने बताया कि 1986 तक उस जमीन का रसीद कॉलेज के नाम से कटा हुआ है उसमे बाद से मामला कोर्ट में चला गया हैं। वही जमीन पर कब्जा किये लोगों ने बताया कि यह जमीन कॉलेज के अधीन नहीं है।