दिनारा । प्रखंड क्षेत्र के हरिवंश पुर पंचायत अंतर्गत विशंभर पुर गांव में ग्रामीणों ने थक-हारकर अपने प्रयास से सड़क निर्माण करने की ठान ली। ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क बनाकर जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाया है। विशंभर पुर के ग्रामीणों के अपने आत्मबल से श्रमदान करते हुए लगभग 15 सौ मीटर सड़क बनाया है जिसका विधिवत उद्घाटन भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने बुधवार को फीता काट कर किया। उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा इस तरह कार्य करना काबिले तारीफ है।जन प्रतिनिधियों ने इस गांव को विकास से अछुता रखा लेकिन आज यह गांव विकास की ओर दिखाई देता नजर आ रहा है। उन्होंने इस कार्य के लिए ग्रामीणों को प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोगों को कहीं आने जाने में दिक्कत होती थी। भुमि दान करने वाले राधा मोहन राय, विष्णु राय, चुनमुन राय, उमाकांत राय, श्री भगवान राय, अवधेश राय, श्याम जी राय, उपेंद्र राय, कृष्ण बिहारी राय आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की समस्या को लेकर कई प्रकार की बाधाए उत्पन्न होते थे लेकिन आज पूरा होते दिखाई दिया।