कटिहार| समस्तीपुर से कटिहार के लिए ट्रेन में सफर कर रही महिला सिपाही को गोशाला रेलवे फाटक के पास बदमाशो ने छिनतई का प्रयास करने के बाद चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई| महिला को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कालेज लाया गया| इस घटना में महिला का एक पैर टूट गया|(कटिहार: अब महिला सिपाही)
पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार, दो बाइक जप्त
महिला सिपाही से चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है| यह गिरफ्तारी सहायक थाना पुलिस के सहयोग से रेल थाना पुलिस द्वारा की गई घटना में लूटी गई मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है| प्राप्त जानकारी में महिला कटिहार अपने घर पैसेंजर ट्रेन से समस्तीपुर से यात्रा कर आ रही थी कि उसके साथ यह हादसा हो गया| फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है|(कटिहार: अब महिला सिपाही)