चेनारी। रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेडिया गांव से पुलिस ने चार पीस 375 एम एल के अंग्रेजी शराब को बरामद किया है।साथ ही साथ पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, वही दो बाइक को भी पुलिस ने जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेडिया गांव के सड़क के समीप नीम के पेड़ के नीचे बैठकर दो व्यक्ति शराब पी रहे है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दो व्यक्ति नीम के पेड़ के नीचे बैठे हुए हैं,और दो बाइक साइड में लगी हुई है,पुलिस ने दोनों बाईक की तलाशी ली तो बाइक से दो दो पीस 375 एमएल के अंग्रेजी शराब को बरामद किया।साथ ही दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि बीती रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर चार पीस अंग्रेजी शराब के साथ रेडिया गांव निवासी बिरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र चंद्रशेखर सिंह उर्फ पप्पू सिंह व चिलरुआ गांव निवासी जगरनाथ प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार जयसवाल को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साथ दो बाइक को भी जप्त किया गया है। बता दें कि पुलिस ने दोनों व्यक्ति पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।