सासाराम| फार्मेसी के क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं। स्नातक एवं डिप्लोमा की शिक्षा पूर्ण कर चुके छात्रों के लिए सरकारी एवं नीजी क्षेत्रों में नौकरियों के लिए भारी मांग है। स्टुडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत बी फार्मा और डी फार्मा के छात्रों को प्लेसमेंट के लिए प्रशिक्षण विषय पर फार्मेसी की दुनियां के जानकार और प्रशिक्षण तथा विकास के उप महाप्रबंधक मि. सिद्धार्थ मुखर्जी आज गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में नारायण फार्मेसी कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फार्मेसी कॉलेज के छात्रों को संबोधित कर रहे थे।(रोहतास: फार्मेसी आज विश्व)
रोहतास: शेरशाह सूरी मकबरा परिसर की सुरक्षा को लेकर रोहतास पुलिस अधीक्षक एवं महिला बटालियन द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण
उन्होंने कहा कि फार्मेसी आज विश्व के स्वास्थ्य कल्याण के लिए नई शोध के माध्यम से जीवधारियों के नित्य आविष्कार कर रहा है। इस अवसर पर फार्मेसी छात्रों ने शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रशन पूछे तथा शंका समाधान किये । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राधेश्याम जायसवाल ,परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर कुमार आलोक प्रताप, डॉक्टर ललितेश्वर प्रताप सिंह, मिस्टर भुवनेश्वर दत्त त्रिपाठी उप प्राचार्य, सह प्राध्यापक मिस्टर संजीव कुमार कर, श्रीमती रुचि सिंह ,श्रीमती सृष्टि तिवारी ,मिस्टर वेदांत कुमार प्रजापति ,डॉक्टर महेंद्र कुमार यादव, मिस्टर संकुल कुमार ,मिस्टर राज राजेश्वर, मिस्टर विकास कुमार ,मिस्टर अतुल शुक्ला एवं मिस गरिमा त्रिपाठी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार ने अतिथि का परिचय कराया तथा उनके सम्मान में अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।(रोहतास: फार्मेसी आज विश्व)