सासाराम। प्रखण्ड के कैथी पँचायत के पैक्स चुनाव को ले मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इस सम्बन्ध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो जफ़र इमाम ने बताया कि पैक्स चुनाव को ले मतदाता सूची का प्रारूप 31 मई को प्रकाशित किया गया था।उक्त सूची का दावा एवं आपत्ति को ले 31 मई से 10 जून की तिथि निर्धारित की गई थी।दावा आपत्ति के आये आवेदन के निराकरण करते हुए उक्त सूची का अंतिम प्रकाशन तिथि 13 जून थी जिस को ले आज अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।(रोहतास: पैक्स चुनाव को)
रोहतास: मतदाता सूची में आपत्ति को ले बैठक
चुनाव की तिथि आयोग से निर्धारित होने बाद चुनाव कराया जाएगा।बताते चलें कि उक्त पँचायत के पैक्स अध्य्क्ष कैथी निवासी कन्हैया प्रसाद सिंह का का निधन क्रोना काल में विगत डेढ़ वर्ष पूर्व हो गया था, जिसको ले उक्त पद रिक्त था।उक्त पद के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होते ही पैक्स अध्य्क्ष के चुनाव को ले सम्भावित अध्य्क्ष प्रत्याशीयों में सरगर्मी बढ़ गई है।(रोहतास: पैक्स चुनाव को)