नासरीगंज। स्थानीय प्रखण्ड परिसर स्थित निर्वाची पदाधिकारी कक्ष में नगर पंचायत चुनाव को ले मतदाता सूची प्रकाशन को ले प्राप्त हुए दावा आपत्ति सम्बन्धी आवेदन के निराकरण को ले सुनवाई कैम्प द्वारा बीडीओ कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो जफ़र इमाम ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न वार्डों के दावा आपत्ति आवेदन सहित मतदाताओं को उनके साक्षय के साथ जांच कर त्रुटि का निराकरण किया गया। इस अवसर पर नगर के वार्ड 04 के बड़ी संख्या में मतदाताओं ने आपत्ति जताया कि उक्त वार्ड के बीएलओ की लापरवाही से 50 से मतदाताओं का नाम वार्ड 3 में कर दिया गया है जबकि वह वार्ड 4 के मूल निवासी हैं और नगर पंचायत के गठन के समय से ही वार्ड 4 में मतदान करते आये हैं। (रोहतास: मतदाता सूची में)
रोहतास: राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में मरियम एवं मुकेश शीर्ष पर
सभी उक्त वार्ड से हस्तान्तरित हुए मतदाताओं ने बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी से लिखित शिकायत दर्ज कर पुनः वार्ड 4 के मतदाता सूची में समायोजन करने की गुहार लगाई है। सभी ने बताया कि इस प्रकार की व्य्वस्था से वह मतदान करने से वंचित रह जाएंगें और सभी लोग अपना मतदान बहिष्कार करेंगें। इस सम्बंध में बीडीओ सह साहयक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड 04 के कुछ लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ है जिसको ले सुनवाई की जा रही है।उक्त वार्ड के बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा।उक्त विषय में आज कैम्प लगाकर दावा आपत्ति के साक्षय का मिलान कर बड़ी सँख्या में सुधार किया गया है। वार्ड 4 के मतदाताओं को साक्षय के साथ जांच कर उक्त त्रुटि का निराकरण समय रहते कर लिया जाएगा।(रोहतास: मतदाता सूची में)