सासाराम। ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के तत्वाधान में रोहतास जिला शतरंज संघ के द्वारा सासाराम स्थित न्यू स्टेडियम के खेल भवन में आयोजित राम नगीना प्रसाद मेमोरियल बिहार जूनियर अंडर 19 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता में तीसरे दिन की समाप्ति के पश्चात बालक वर्ग में किशनगंज के मुकेश कुमार एवं बालिका वर्ग में मुज़फ़्फ़रपुर की मरियम फातिमा अपने-अपने वर्ग में शीर्ष पर चल रहे हैं। शीर्ष बोर्ड पर काले मोहरे से खेलते हुए मरियम फातिमा ने मुज़फ़्फ़रपुर की ही आदया श्री को फ्रेंच डिफेंस एक्सचेंज वेरिएशन से खेलते हुए 42 चालों में हराया। वहीं बोर्ड नंबर 2 पर गया की परी सिन्हा और पटना की अभिलाषा दीपू के बीच 3 घंटे तक चला मैराथन मुकाबला अंततः बराबरी पर छुटा। बोर्ड नंबर 3 पर गया की कोमल सिंह मुस्कान ने पटना की अभिश्री दीपू 64 चालों तक चले महामुकाबला में शिकस्त दी।(रोहतास: राज्य जूनियर शतरंज)

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की