मारूफपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कृष्णा यादव काजू को प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश महासचिव के पद से मनोनीत किया है,मनोनयन पत्र प्राप्त होने के बाद कृष्णा काजू के प्रसंशको में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बधाई संदेश देने लग गए। वहीं कृष्णा यादव के परिजनों और मित्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।जानकारी के लिए बताते चलें कि कृष्णा यादव काजू जिला मुख्यालय के बगल का गांव बसिला के मूल निवासी हैं।(चन्दौली: प्रसपा लोहिया युवजन)
तरारी के तीन वार्डों का चप्पाकलें सूखा,पीएचईडी के नलजल भी हवाहवाई
कृष्णा की प्रारम्भिक शिक्षा स्थानीय विद्यालय से हुई तदनंतर आगे की पढ़ाई के लिए बीएचयू तथा सिक्कीम से एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गए। समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़ती रुचि और समर्पण भावना को देखते हुए प्रसपा ने उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी है। कृष्णा ने हाल बगल के कई गांवों में गरीब बेटियों की शादीयों में योगदान देते रहते हैं साथ ही कोरोना काल के प्रथम लॉकडाउन इन्होंने जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुओं का वितरण करवाया था।
समीर,गौरव,अक्षय यादव, आकाश विधायक, भारत भूषण,गुलशन सिंह, छोटेलाल, बच्चा फौजी,विनीत सिंह,सुनील सोनी,बलवन्त प्रधान आदि लोगों ने कृष्ण यादव को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है।(चन्दौली: प्रसपा लोहिया युवजन)