पीरो। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले के लेकर पीरो में शुक्रवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान जमा हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर उक्त मामले में अपना विरोध जताया। इस दौरान सैकडों की संख्या में लोग तख्ती व बैनर के साथ सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोग मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली भाजपा के प्रवक्ता नूपूर शर्मा को फांसी दो…….. मोहम्मद साहब का अपमान नहीं सहेगा मुसलमान आदि नारे लगा रहे थे । लोगों का जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए स्थानीय शहीद स्टेडियम पहुंचा जहां मुस्लिम समुदाय के कई प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि देश का कानून किसी को दूसरे धर्म का अपमान करने का इजाजत नहीं देता है। (नूपुर शर्मा के खिलाफ नूपुर शर्मा के खिलाफ)
भाजपा नेत्री ने मोहम्मद साहब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर न केवल मुसलामानों की आस्था पर प्रहार किया है बल्कि देश के संविधान व कानून पर चोट की है। उनका यह अपराध अक्षम्य है। दूसरे धर्म को अपमानित करने वाली नूपूर शर्मा को फांसी दी जानी चाहिए। लोगों ने कहा कि जबतक नूपूर शर्मा के खिलाफ न्यायसंगत कार्रवाई नहीं होगी तबतक दैश का मुसलमान चुप नहीं बैठने वाले हैं ।यहां आयोजित के दौरान स्थानीय प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखा।