सासाराम। रोहतास जिला अंतर्गत चेनारी बाजार मे बाल मजदूरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई। श्रम अधीक्षक को ऐसी गुप्त सूचना मिली थी कि चेनारी बाजार में कुछ जगह पर बाल मजदूरी से कराई जा रही है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें श्रम अधीक्षक द्वितीय चंदन कुमार, डेहरी एलइओ ओम प्रकाश कुमार, नासरीगंज एलइओ राजेश कुमार तथा काराकाट एलइओ देव आशीष कुमार शामिल थे। कार्रवाई के दौरान कुल पांच बाल मजदूरों को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के पश्चात उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया।(रोहतास: चेनारी बाजार में)
रोहतास: हज यात्रा पर जाने से पूर्व 37 हज यात्रियों को किया गया टीकाकृत, सभी हज यात्रियों को दिया गया मेनिन्जाइटिस एवं पोलियों का टीका
बाल मजदूरी कराने के आरोप में प्रीतम स्वीट्स, जय भोले मिष्ठान भंडार, जयसवाल वस्त्रालय तथा मां विंध्यवासिनी वस्त्रालय के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए गए। मीडिया से बात करते हुए श्रम अधीक्षक ने बताया कि वह लोग बाल मजदूरी के खिलाफ काफी सख्त हैं तथा जब भी कोई ऐसी सूचना मिलेगी तो जांच कर विधि सम्मत कारवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया की बाल मजदूरी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और बाल मजदूरी करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया जा रहा है।(रोहतास: चेनारी बाजार में)