स्व शाही का जन्म एक किसान परिवार में वैशाली जिले के साईन गांव के बाबू योगेन्द्र प्रसाद शाही के यहां 01 अक्टूबर 1920 को हुआ। स्व.शाही सन् 1952 में प्रथम विधानसभा के लालगंज विधानसभा के सदस्य बने और 1957 से 1984 तक बिहार सरकार में मंत्री रहे। सन् 1984 में भारत सरकार में मंत्री बनें मुजफ्फरपुर का एस. के. जे .लाॅ. काॅलेज,बी.एम.डी. काॅलेज, एल. ऐन. काॅलेज भगवानपुर के अलावे कई एक शिक्षक संस्थान के निर्माण में शाही जी के योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने कहा कि हम कांग्रेसी के लिए आदर्श और महान मार्गदर्शक के रूप में रहे हैं। शाही जी अभिभावक के रूप में हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहें हैं। एक वट वृक्ष की तरह छाया देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ रहें हैं। उनसे मिलने वाली प्रेरणा आज भी हमें कर्तव्यों से जोड़े रखा है। बहुत नजदीक और परिवारिक संबंध रहा है और हम हमेशा उन्हें याद करते हैं और हमेशा रखेंगे।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की