चंदौली| जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे ने डीएम ने निर्देश पर बीते सोमवार को नौगढ़ विकास खंड के अमृतपुर का औचक निरीक्षण किया| जहाँ शौचालय अर्पूण होने गांव के सेकेट्ररी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया| वही गांव में व्याप्त गंदगी और लोगों द्वारा मिली शिकायत पर 2 सफाईकर्मियों को भी निलंबित कर दिया| इसकी खबर लगते ही कर्मचारियों में हङकम्प मच गया|(चंदौली: DPRO ने की)
चंदौली: बैंकिंग योजनाओं के 314 लाभार्थियों को 7.70 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र वितरित, डीएम बोले, ईमानदारी से काम करें बैंक
बता दे कि जिलाधिकारी को नरसिंह चौहान पुत्र जवाहिरी चौहान ने सामुदायिक शौचालय निर्माण में अनियमितता बरते की शिकायत किया गया था| जिसपर जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ ने अमृतपुर का औचक निरीक्षण किया जहाँ सेकेट्ररी गुड्डू को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया| वही विनायकपुर बस्ती व गांव में व्याप्त गंदगी को देख भङक उठे| वही लोगों ने शिकायत किया कि सफाईकर्मी गांव मे नही आते| जिसपर डीपीआरओ ने शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में ओम प्रकाश व रीना शर्मा को निलंबित कर दिया|(चंदौली: DPRO ने की)