हाजीपुर। बुधवार को समसपुरा पंचायत के पंचायत के कुशहर खास (कानी परती) गांव में श्री श्री 108 शिव भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित अखंड अष्टयाम यज्ञ हेतु ग्राम वासियों के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा मोहनपुर धनराज उर्फ खीराचक गांव होतें हुए कुशहर पश्चिमी चौक से उत्तर रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरू, कुशहर खास आदि गांव से होते हुए कुशहर चौक स्थित कबीर मठ पर पहुंची। जहां से पहलेजा घाट से लाए गए पवित्र गंगाजल को कलश में भर कर कुशहर चौक,खीराचक आदि गांव से गुजरते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची।(हाजीपुर: समसपुरा में मंदिर)
हाजीपुर: महुआ में अष्टयाम यज्ञ को लेकर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
इस दौरान इस कलश यात्रा में 551 कुमारी कन्या और महिलाएं कलश यात्रा में शामिल थी। इस कलश यात्रा के दौरान कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जल एवं सर्बत की व्यवस्था की गयी थी। इस अवसर पर यज्ञ कमेटी के विकास पांडे, लोजपा नेता मनीष कुमार यादव, मुखिया सहिन्द्र सहनी, पूर्व मुखिया रामनरेश साह, मदन मोहन सिंह, तोता सिंह, जाप नेता नीतीश कुमार शशिभूषण शर्मा, कैलाश सिंह, रौशन सिंह, जयरंजन यादव, शम्भू यादव, गोपाल कुमार, रितिक कुमार, सोनू शर्मा, पिंटू पटेल, सर्वेश कुमार, विजय पांडे, नागेश्वर पांडे, मुन्ना पांडे,प्रभात कुमार, संगम पासवान समेत काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एव ग्रामीण शामिल हुए।(हाजीपुर: समसपुरा में मंदिर)