गाजीपुर l ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ गाजीपुर के तरफ से पहला डिस्ट्रिक्ट ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें विभिन्न भार वर्गो में पूरे गाजीपुर जनपद से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया सभी खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया, और आने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना चयन कराया ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ गाजीपुर के सभी पदाधिकारी व अन्य सभी लोग मौजूद रहे कैप्टन सुब्बा यादव कैप्टन (प्रेसिडेंड), विजय शंकर यादव (सेक्रेट्री), डॉक्टर बच्चा पाठक (वाइस प्रेसिडेंट) ,डॉक्टर पप्पू यादव( ज्वाइन सेक्रेट्री), तौहीद अंसारी (ज्वाइन सेक्रेट्री), संतोष यादव (कोषाध्यक्ष) ,हीरालाल भारती (मेम्बर)यह सभी लोग ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ गाजीपुर के पदाधिकारी हैं.
इस शुभ मौके पर श्री चंदन तिवारी जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और साथ में वर्तमान जिला पंचायत श्री दयाशंकर यादव जी और वर्तमान जिला पंचायत आकाश यादव जी उपस्थित रहे कोच निलेश यादव और अब्दुल सलाम खान का कहना है की बहुत सौभाग्य की बात यह है कि बागपत जिले से चलकर आए हुए रेफरी श्री विकास दीवाल जी और इलाहाबाद से चलकर आए हुए संतोष कुमार जी आप लोगो के देख रेख चैंपियनशिप सफलतापूर्वक हुआ
पूरे चैंपियनशिप का संचालन अब्दुल सलाम खान जी ने पूरा किया.
इस मौके पर उपस्थित शशिकांत राय ,अरविंद यादव, कमलेश यादव, हदीस अहमद, रेहान खान, निजामुद्दीन , कामरान खान, कृष्ण कुमार शर्मा, इत्यादि लोग मौजूद रहेबहुत खुशी की बात ये है. की इलाहाबाद से चलकर आए हुए संतोष कुमार जी ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ उत्तर प्रदेश की सदस्यता ग्रहण किए और पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ इस संस्था के साथ जुड़कर काम करने का संकल्प लिए.