चंदौली : चंदौली जिले के कैली गांव के पास गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक 45 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे लोगों की सूचना पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए व्यक्ति को खोजने का काम किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका।मामले में बताया जा रहा है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव के रहने वाले जगदीश चौहान की मौत हो गई थी। गांव के कुछ लोग दाह संस्कार के लिए कैली गंगा घाट पर गए हुए थे। उनके साथ करीम चौहान भी गंगा घाट पर गया था। जब गांव के लोग दाह संस्कार में जुटे थे । इसी बीच करीम गंगा में कूदकर स्नान करने लगा, हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया लेकिन वह किसी की बात नहीं सुना।(अंतिम संस्कार में गया अंतिम संस्कार में गया)
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि नहाने के दौरान देखते देखते वह गहरे पानी में चला गया। जब वह डूबने लगा तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया था। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देर शाम तक गंगा नदी में गोताखोरों के माध्यम से खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं मिला। इस बारे में भूपौली चौकी इंचार्ज का कहना है कि डूबने वाले व्यक्ति को खोजने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। हालांकि इस घटना के बाद पूरे परिजनों में शोक का माहौल है। पत्नी सुनीता देवी, पुत्र अर्जुन और करन तथा पुत्री आकृति का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।