धीना। बस्ती के अन्दर इंडेन गैस सिलेण्डर का गोदाम संचालन किए जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने गुरूवार को दोपहर में सिलेण्डर ले कर पहुंची ट्रक को रोक कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में सूचना पर पहुंची चौंकी पुलिस ने किसी तरह समझा बूझा कर मामला शान्त कराया। क़स्बा स्थित दलित बस्ती में इंडेन गैस सिलेण्डर की एजेन्सी है। जिसका गोदाम भी दलित बस्ती से सटा है। जिस पर आए दिन ट्रकों द्वारा सिलेण्डर पहुंचाया व वापस ले जाया जाता है। बस्ती में लोगों को आने जाने के लिए खड़ंजा का निर्माण कराया गया है ताकि लोग आसानी से आ जा सकें। बस्ती से हो कर ट्रकों के गुजरने से एक तो रास्ता खराब हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बच्चों के दुर्घटना की संभावना प्रबल हो जा रही है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि अगर कभी कोई दुर्घटना होती है तो बस्ती के लोगों के जन, धन का बहुत बड़ा नुकसान उठाना होगा।(चंदौली: ग्रामीणों ने प्रदर्शन)
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मीणा का आश्वासन, चकिया में बनेगा वृद्धा आश्रम, निराश्रित एवं असहाय बुजुर्गों को मिलेगी काफी सहूलियत
इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने जैसे ही ट्रक पहुंची जम कर विरोध प्रदर्शन किया। और ट्रक को आगे बढ़ने से रोक दिया। बाद में सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने समझा बूझा कर गैस एजेन्सी मालिक व ग्रामीणों के बीच मध्यस्थता कर मामले को शान्त कराया। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि ट्रकों का इधर से गुजरना व गोदाम को यहां से अन्यत्र नहीं हटाया गया तो ग्रामीण आगे से अनिश्चित कालीनधरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। प्रर्दशन करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रशेखर, आमिर चन्द, मंजू देवी, फूला देवी, सोना देवी सभी ग्राम पंचायत सदस्य, अतवारी,शामदेवी, लक्ष्मीना देवी, कन्हैया, रोहित सहित काफ़ी संख्या में महिला, पुरुष मौजूद रहे।(चंदौली: ग्रामीणों ने प्रदर्शन)