चंदौली : चंदौली जिला के चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों पर क्षेत्र के विशिष्ट जनों द्वारा सोमवार को तहसील कार्यालय में अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया था। वहीं विशिष्ट जनों की उपस्थिति में आदर्श नगर पंचायत चकिया में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धा आश्रम के निर्माण हेतु चर्चा की गई। बताते चलें कि राष्ट्र से सृजन अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह, समाजसेवी डॉ गीता शुक्ला, पत्रकार केपी श्रीवास्तव सहित कई विशिष्ट जनों की उपस्थिति में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने नगर पंचायत चकिया में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धा आश्रम बनाने की बात रखी तथा वार्ड नंबर 6 में नगर पंचायत की भूमि में निराश्रित एवं असहाय बुजुर्गों के लिए वृद्धा आश्रम बनाने का सुझाव उपस्थित जनों से लिया। (निराश्रित एवं असहाय बुजुर्गों)
साथ ही वृद्धा आश्रम के लिए विशिष्ट एवं सम्मानित जनों तथा नगर पंचायत के लोगों के सम्मिलित प्रयास से उसे पूरा किए जाने की बात कही। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मीणा साहब ने बताया कि वृद्धा आश्रम के निर्माण हेतु एक सप्ताह में कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद निराश्रित एवं असहाय वृद्धों को काफी सहूलियत मिल सकेगी।मीणा साहब की एक के बाद एक जनहित के लिए किए जा रहे कार्यों कि क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है तथा जनता में उन्हें खूब ख्याति मिल रही। जिससे लोग उनके मुरीद होते जा रहे हैं।