सासाराम। सासाराम में क्रीड़ा भारती रोहतास जिला इकाई की बैठक क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष सह काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज की अध्यक्षता में की गई। बैठक में विशेष अतिथि के रुप में आर एस एस के जिला संघचालक प्रो. विजय कुमार सिंह एवं विभाग सेवा प्रमुख रविंद्र पांडेय उपस्थित रहे। बैठक में संगठन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें संगठन को अनुमंडल स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक विस्तार करने पर चर्चा हुई और साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। बैठक में क्रीड़ा भारती के जिला सह मंत्री जितेंद्र कुमार सिंह को क्रीड़ा भारती के नए जिला मंत्री का दायित्व प्रदान किया गया। इसके साथ ही सोनू राय को जिला सह मंत्री और दिवाकर पाठक को जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दायित्व सौंपा गया।
इस बैठक में शांति प्रसाद जैन कॉलेज के दानदाताओं द्वारा दी गई जमीन को भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर अवैध निर्माण कराने पर घोर निंदा की गई। साथ ही जिला प्रशासन और बिहार सरकार से आग्रह करने की बात कही गई कि इस अवैध निर्माण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रोक लगाई जाए जिससे कि भविष्य में कॉलेज की पढ़ाई और छात्रों का जीवन अधर में ना जाए क्योंकि शांति प्रसाद जैन कॉलेज भविष्य में विश्वविद्यालय बनने की श्रेणी में है। इस बैठक में क्रीड़ा भारती के प्रांत के सह मंत्री धीरज तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, जिला सह मंत्री शशिकांत चौबे, जिला सह मंत्री नितेश कुमार सिंह उपस्थित थे। (क्रीड़ा भारती के नए )