चंदौली: जिले से आसमान छूती मंहगाई व बढ़ती बेरोजगारी पर रोक लगाने में विफल योगी सरकार मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक विभाजन की निरन्तर कोशिश कर रहीं हैं. संघ नियंत्रित और कार्पोरेट्स संचालित देश / उत्तर प्रदेश की भाजपा ने जनता के खिलाफ युद्ध जैसा छेड़ रखा हैं. सरकार की कार्पेट परस्त नीतियों के कारण बेरोजगारी के भंयकर संकट से युवा गुजर रहें हैं. रोजगार के लिए बड़े – बड़े ड्रिग्रियाॅं लेकर भी दर-दर भटक रहें हैं. राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाने के सवाल पर देश – प्रदेश की सरकार मौन हैं. उत्तर प्रदेश में बुलडोजरवाद के तहत पुलिसराज कायम है. दबंगों, भाजपाइयों और पुलिस की तिकड़ी ने किसानो- कामगारों- मेहनतकशों खासकर महिलाओं, अल्पसंख्यकों, दलितों, आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ों पर तीखे हमले बोल दिये हैं.(चन्दौली: 31 मई को)
Read Also: चन्दौली: कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ CDO के अर्दली ने की बदतमीजी, पत्रकारों में है आक्रोश
अनगिनत कत्ल और आत्महत्याएं लगातार हो रहे हैं, भयभीत और प्रताड़ित करने के उद्देश्य से पुलिस घरों में घुस कर हत्यायें कर रही हैं. चन्दौली में भी मनराजपुर की घटना प्रमाण के रूप में हैं. वहीं पुलिसजनों द्वारा बलात्कार आम बात हो गयी हैं. सुरक्षा और न्याय की गुहार करने वालों की सुनी नहीं जा रही. भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन आकंठ भ्रष्टाचार और दलाली में डूबे हैं. शुरू में विभाजन और वोटों को हथियाने की गरज से बुलडोजर का इस्तेमाल चंद मुस्लिम माफियाओं के खिलाफ किया गया पर अब उसका रुख जनता की ओर मोड दिया गया है. (चन्दौली: 31 मई को)
खाने पीने की चीजें, फल- सब्जी, दवाएं/ इलाज, पढ़ाई और जीवनयापन की चीजें बेहद महंगे हो गये हैं. खुदरा महंगाई की दर सारी सीमाएं लांघ चुकी है. आम लोगों की जिंदगी दूभर होकर रह गई है. ऊपर से सार्वजनिक क्षेत्र को बेच कर नौकरियाँ समाप्त की जा रही हैं, भर्तियाँ रद्द की जा रही हैं. आक्रोश को शिथिल करने को चंद खैरातें बांटी जा रही हैं और नए और पुश्तैनी हथकंडे अपना कर सांप्रदायिकता तथा विभाजन को हवा दी जा रही है. ये सब जनता का ध्यान उसकी मूलभूत समस्याओं से हटाये रखने की साजिशें हैं. जहां खाद्य सुरक्षा सार्वभौमिक होनी चाहिए वहीं यह सरकार निरस्त करने पर लगी हैं. जबकि राशन कार्ड प्राप्त करना सबका अधिकार हैं. किसानों से उत्पादन खरीद के सवालों पर भी यह सरकार फिसड्डी साबित हुई हैं. चुनाव जितने के बाद किसानों से सम्मान निधि वापसी (आयकर दाता के नाम पर) व राशन कार्ड निरस्त करने का आदेश ( जो चर्चा में हैं) धोखा हैं.
इसलिए साथियों से अपील की जाती है कि आसमान छूती मंहगाई, बेरोजगारी और पुलिस जूल्म के खिलाफ 25 मई से 30 मई जनअभियान जिसमें जनता से जन संवाद, पर्चा वितरण, जनसम्पर्क और 31 मई को चन्दौली और चकिया में जोरदार प्रदर्शन किया जाने वाला है.