चन्दौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के ख्यालगढ़ में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बीती देर रात सोते समय बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला करते हुए हत्या कर दी सुबह घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।बताया जा रहा है. कि रविवार की रात मृतक महेंद्र राम उर्फ पप्पू 48 वर्ष खाना खाने के बाद घर के बाहर सोने चला गया. जबकि उनका बेटा गांव की एक बारात में शामिल होने चला गया था. देर रात युवक घर लौटा तो पिता सोते मिले. लेकिन सुबह जब पत्नी जगाने गई तो चीखने लगी पत्नी की आवाज सुनकर मौके पर परिजन पहुचे तो घर के बाहर महेंद्र मृत अवस्था में मीले. उनके सर पर धारदार हथियार से हमले का निशान भी मिला.(चंदौली: पांच बच्चों के)
Read Also: कैमूर: कुदरा के पास एनएच पर गीत संगीत सुनाकर पैसे मांगने वाले को ट्रक ने रौंदा घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत
हत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर सैकड़ो की संख्या में भीड़ जुट गई और आक्रोश व्यक्त करने लगी. मामला बढ़ता देख आनन फानन में पहुँची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है. गौरतलब है कि घटना के बाद परिवार दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक महेंद्र राम भूसे का कारोबार कर परिवार का जीवन यापन करता था. उसके 5 बच्चे है. जिसमें से एक पुष्पा की शादी हो चुकी है. जबकी दो बेटे शशिकांत 24 वर्ष गोलू 21 वर्ष दो बेटियां गोल्डी 17 वर्ष प्रिया 14 वर्ष अविवाहित है. महेंद्र ही एक मात्र परिवार में कमाने वाला सदस्य था.(चंदौली: पांच बच्चों के)
इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा महेंद्र राम की सोते समय धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.