कैमूर(भभुआ): कैमूर में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर जारी. आज सोमवार को कुदरा थाना क्षेत्र के एनएच दो पर गाना बजाना कर बधाई मांग रहे एक नृतक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना कुदरा के कर्मा बीज निगम के पास की है.(कैमूर: कुदरा के पास)
Read Also: रोहतास: दुसरे दिन बॉलीवुड गायक सलमान अली और अदिति पान के सुरों की महफ़िल के साथ समाप्त हुआ शेर शाह सूरी महोत्सव
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बंगाल के कोलकाता निवासी इस्लाम खान उर्फ नैना बताई गई है. आपको बता दें कि नैना कैमूर में रहकर बैंड पार्टी में नाचती थी. साथ ही लोगो से बधाई मांग कर खाती थी और अपना भरण पोषण करटी थी, जो आज सुबह 10 बजे कुदरा एनएच दो पर बधाई मांग रही थी कि इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंदते हुए फरार हो गया. इस घटना में मौके पर ही नृतकी नैना की दर्दनाक मौत हो गई.(कैमूर: कुदरा के पास)
घटना के बाद आस पास के लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई. जिसके बाद इसकी सूचना कुदरा पुलिस को दिया गया. वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए और घटना की सूचना इसके परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया गया है.
वहीं घटांव गांव निवासी बैंड मालिक राज नारायण राम ने बताया कि यह बंगाल के हाबड़ा का रहने वाली थी जो नैना खान के नाम से यहाँ रहटी थी और बैंड पार्टी में नाचटी थी. आज सूचना मिली की नैना को ट्रक ने रौंद दिया है जिसके बाद मैंने इसको देखा तो पहचान हुई जिसके बाद पुलिस के द्वारा शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.