सासाराम। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह को जान से मारने और पूरे परिवार समेत बम से घर को उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि 19 मई कि सुबह छह बजे मेरे मोबाइल नंबर 9572820000 पर मोबाइल नंबर 8597621898 से कॉल आया। उस समय मैं प्रकाश पैट्रोल पंप न्यू एरिया में था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने मुझे गाली देते हुए जान से मारने तथा घर को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी दी। पुनः उसने दूसरी बार मुझे 6:04 पर कॉल किया। इसके बाद तीसरी बार उसने 6:06 पर उसी नंबर से कॉल किया और जान से मारने और परिवार सहित घर उड़ाने की धमकी दी।
रोहतास: पहाड़ से गिर कर 22 वर्षीय युवक की मौत
गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी एनसीपी जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह को जान से मारने की धमकी मिली थी। लेकिन उस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के नगर थाना सासाराम में आवेदन देने के बाद भी कोई अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ,पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस प्रशासन के लोगों पर भी शक होने की बात एनसीपी जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने की,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह का कहना है कि अवैध शराब बिक्री,सासाराम नगर निगम और सरकारी अस्पताल मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ,खाद कलाबजारी,नल जल योजना में लूट,अपराधियों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता रहा हूं,समेत कई विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता रहा हूं,इसी वजह से अपराधिक तत्वों को मेरे विरुद्ध साजिश रच रहे है। इसमें स्थानीय लोगों का भी हाथ हो सकता है।