समस्तीपुर/रोसड़ा: थाना अंतर्गत महादेव मठ वार्ड 12 में बीती रात चोरों ने एक साथ तीन बाइक की चोरी कर ली. चोरी की खबर मिलते ही उक्त बाइक सवारों में निराशा छा गई. घटना तब हुई जब तीनों बाइक सवार एक शादी समारोह में महादेव मठ वार्ड 12 में आए हुए थे. घटना को लेकर आज रोसड़ा थाना में 3 व्यक्ति के द्वारा बाइक चोरी से संबंधित अलग-अलग आवेदन दिए गए हैं. नबी हसन पिता अली हसन फकीरना वार्ड 24 पैशन प्रो डॉक्टर माजीद हुसैन उदयपुर पल्सर के अलावा बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना अंतर्गत नुरुल्लहपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की पैशन प्रो चोरी होना बताई गई है.(समस्तीपुर: रोसड़ा शहर में)
भोजपुर: आग लगने से हजारों की संपत्ति जली, पीड़ित परिवार इसे पुरानी रंजिश से जोड़ रहा है
इस संबंध में पीड़ित नबी हसन ने बताया की बीते रात्रि शहर के महादेव मठ वार्ड 12 में एक शादी कार्यक्रम की आयोजन हुई थी. रात्रि के 10:00 बजे से 11:00 बजे के बीच में 3 बाइकों की चोरी हो गई जिसमें एक बाइक पैशन प्रो हमारी है इसके अलावा दो अन्य लोगों का है. थाना अध्यक्ष रोसड़ा के द्वारा तीनों आवेदन पर अलग-अलग एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.(समस्तीपुर: रोसड़ा शहर में)