बेगूसराय: तेघरा प्रखंड अंतर्गत बरौनी 3 पंचायत के वार्ड संख्या 10 अवस्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर बरौनी 3 में गुरुवार को ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को बंधक बना रखा. ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन प्रभारी प्रधानाध्यापक सैयद मोहम्मद सम्स आलम की दबंगई बढ़ती ही जा रही है. जिससे विद्यालय के शिक्षा व्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है. विद्यालय अवधि में ये विद्यालय में ताला लगा कर बाहर टहल रहे थे. ग्रामीणों के कहे जाने पर ये ग्रामीणों के साथ अव्यवहारिक बर्ताव करना शुरू कर दिए तब जाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने इन्हें बंधक बना लिया और इसकी सूचना शिक्षा के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया गया.(बेगूसराय: ग्रामीणों ने स्कूल)
मौके पर उपस्थित हुए सरपंच अरविंद कुमार सिंह, विभाग से आए प्रतिनिधि राजन साह एवं अन्य बुद्धिजीवियों के द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को मुक्त कराया गया. पंचायत के मुखिया अमलेश कुमार ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक की दबंगई से बच्चे, शिक्षक, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि परेशान हैं. ये सभी के साथ अशोभनीय व्यवहार करते आ रहे हैं. सरकार द्वारा बच्चों के पोषण के लिए चलाए जा रहे मध्यान भोजन योजना बराबर ठप कर देते हैं. टी सी के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली एवं शिक्षकों, छात्रों को लगातार प्रताड़ित करना इन की प्रवृत्ति बन गई है. जिससे विद्यालय के बच्चे शिक्षक एवं ग्रामीणों के साथ कभी भी कोई अशोभनीय घटना घटित हो सकती है.(बेगूसराय: ग्रामीणों ने स्कूल)
मुखिया ने कहा कि मैं विद्यालय नियोजन इकाई के पदेन अध्यक्ष, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से 13 अप्रैल 2022 को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेधरा को प्रभारी प्रधानाध्यापक सैयद मोहम्मद शम्स आलम को अविलंब निलंबित करने या या दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित करने को लेकर लिखित शिकायत कर चुका हूं. जिसकी प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघरा एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दे चुका हूं. लेकिन अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. जिससे यह प्रतीत होता है कि विद्यालय के बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना एक छलावा है.