दरभगा: दरभगा मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल मनसुख नगर, एकमीघाट, लहेरियासराय, दरभंगा की ओर से विश्व ऑर्थोडॉन्टिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कालेज के ऑर्थोडॉन्टिक विभाग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन कालेज के निर्देशक इम्बेशात शौकत, मुसर्रत शौकत व प्राचार्य डॉ. एम एस राजू ने किया. इस अवसर पर डाक्टर तौसीफ फ़ज़ल व डाक्टर हसन अशरफ भी उपस्थित थे.(दरभगा: ऑर्थोडॉन्टिक स्वास्थ्य दिवस)
Read Also: दरभंगा: बिरौल पंजाब नेशनल बैंक 46 लाख रुपए लूट कांड का उद्भेदन, 5 अपराध कर्मी गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर एस. आर. वी. पब्लिक स्कूल गोढिला में भी डेंटल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 101 से अधिक छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए ऑर्थोडॉन्टिक परामर्श हेतु शिविर लगाया गया. जिसमें टेढ़े मेढे दांत, बाहर निकले दांत, दांतो के बीच में जगह संबंधित जानकारी दी गई. और वहां उपस्थित लोगों से कहा गया कि अगर किसी भी प्रकार का दांतों से सम्बंधित परेशानी हो कालेज परिसर में आकर वहां उपस्थित डाक्टरों से सम्पर्क स्थापित कर अपना सही इलाज करायें.(दरभगा: ऑर्थोडॉन्टिक स्वास्थ्य दिवस)
कैम्प को सफल बनाने में जाने माने ऑर्थोडॉन्टिस्ट मौजूद थे. डाक्टर शगुफ्ता अंजुम, डाक्टर प्रशांत मजुमदार, डाक्टर मेहदी हसन, डाक्टर राबिया, डाक्टर सुमन, डाक्टर प्रदीप, डाक्टर ईश्वर, डाक्टर स्वाति, डाक्टर प्रकाश कुमार व डाक्टर राशि उपस्थित हो कर सही उपचार किया. वहीं दूसरी ओर ऑर्थोडॉन्टिक विभाग में आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी को सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता का आयोजन ऑर्थोडॉन्टिक विभाग की ओर से किया गया. जिसमें “बेस्ट स्माइल”, “बेस्ट ऑक्लूजन”, “बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन”, “बेस्ट इनोवेशन” प्रतियोगिता में प्रथम आने पर छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया. जिसे कामयाब बनाने में डाक्टर शगुफ्ता अंजुम, डाक्टर मेहदी हसन, डाक्टर सुमिता, डॉक्टर नाहिद, डाक्टर गुलाम आदि मौजूद थे.