पिस्तौल देसी कट्टा मोटरसाइकिल सहित लूट की लगभग 7लाख31 हजार 6सौ रुपये बरामद
दरभंगा: दरभंगा जिले के बिरौल थाना अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के शाखा से 7 अप्रैल को 5-6 अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा आग्नेशास्त्र का भय दिखाकर स्ट्रॉग रुम से लगभग 46 लाख रुपए लूट का उद्भेदन पुलिस के द्वारा कर लिया गया. जिसमें 5 अपराध कर्मियों को विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके पास से लूटी हुई लगभग 7 लाख 31,हजार,6 सौ रुपये बरामद करने के साथ-साथ 1 देशी पिस्टल ,2 जिंदा गोली, देशी कट्टा ,एक उजली रंग की आई 20 कार ,घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी.(दरभंगा: बिरौल पंजाब नेशनल)
इस संदर्भ में दरभंगा वरीय पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने बताया कि 7 अप्रैल को 5-6 अपराध कर्मी पिस्टल का भय दिखाकर लगभग 46 लाख रुपए की लूट कर ली थी घटना के बाद बिरौल थाना में 122/2022 प्राथमिकी दर्ज कर बिरौल डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई थी जो वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर घटना में शामिल अपराधी कर्मी बेगूसराय जिला के खुर्शीद आलम, रहमत उर्फ सोनू राज, समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के आसिफ, असलम एवं दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना के गंगाराम मुखिया को गिरफ्तार कर लिया.(दरभंगा: बिरौल पंजाब नेशनल)