रोहतास: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ लेकर समाज एवं देश की सेवा करना एक सच्चे चिकित्सक का मूल धर्म होना चाहिए. अध्ययन के कार्यकाल में जितनी लगन और मेहनत के साथ मरीजों से रूबरू होंगे और फिर शोध परक तथ्यों के साथ चलकर ज्ञानार्जन करेंगे, उतना ही निखार चिकित्सकों की सेवा में आएगा.(गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय)
Read Also: मालटी रेलवे की भूमि पर बिना अनुमति मनरेगा योजना से की जा रही खुदाई, करने का मामला उजागर
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सह राज्यसभा सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने आज स्नातकोत्तर चिकित्सा छात्रों के ओरियंटेशन प्रोग्राम को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही. उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि यहां किसी भी प्रकार की जरूरत उन्हें महसूस हो तो वे सीधे हमसे जुड़ें एवं बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में जो भी सहयोग होगा उसके लिए हम 24 घंटे तत्पर हैं.
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एम एल वर्मा ने स्नातकोत्तर चिकित्सा छात्रों को बताया कि किस प्रकार उन्हें मेडिकल एथिक्स का पालन करते हुए मरीजों के साथ व्यवहार करना है तथा अपने शोध के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ने के लिए किस प्रकार उन्हें तत्पर होना है. डॉक्टर वर्मा ने छात्रों से कहा यही वह समय है जब आप एक अच्छे चिकित्सक बन कर समाज और देश की सेवा के लिए तैयार हो रहे हैं. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही करना स्वयं के साथ धोखा घड़ी करना है.
कार्यक्रम में नारायण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस अली अली इमाम, उप प्राचार्य डॉ एच के सिंह, छात्र शाखा प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता, अस्पताल के महाप्रबंधक संचालन उपेंद्र कुमार सिंह, सभी विभागों के अध्यक्ष, शिक्षक एवं स्नातकोत्तर चिकित्सा के छात्र छात्राएं उपस्थित थे. ओरिएंटेशन कार्यक्रम का संचालन 2020-21 सत्र के एमबीबीएस छात्र अनुपम झा एवं आकृति सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने किया.