पटना: बिहार में उभरते सॉफ्ट टेनिस खेल को और विकसित करने के उद्देश्य से पटना के सामाजिक कार्यकर्ता आलोक आजाद को सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया हैं. संघ के महासचिव धर्मवीर कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सॉफ टेनिस आज बिहार में अपनी पहचान बना चुकी है. हमारे राज्य के बच्चे अन्य राज्यों में मेडल जीत कर बिहार का नाम रौशन कर रहें हैं. उन्होंने बताया कि इस खेल को बिहार के सभी जिलों तक पहुंचना मुख्य मकसद है. इस उद्देश्य से संघ का विस्तार के साथ साथ खेल प्रेमी को संघ से जोड़ना अहम है. इसी को लेकर आलोक आजाद को संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने कहा कि आलोक आजाद के जुड़ने से हमे उम्मीद है की हमारी संघ को और मजबूती मिलेगी और खेल का विकास होगा.
वही इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता आलोक आजाद ने कहा की हमारा पहला लक्ष्य साफ्ट टेनिस के जूनियर तथा सीनियर खिलाड़ियों के लिए खेलने की बेहतर व्यवस्था तैयार करना होगा और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मुहैया कराना होगा. हमलोग सरकार, सामाजिक शुभचिंतकों और कॉरपेरेट्स की मदद लेंगे ताकि बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए साफ्ट टेनिस अकादमी की स्थापना हो सके ताकी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के साफ्ट टेनिस में बिहार को अव्वल बनाने की मुहीम को जल्दी से जल्दी पूरा कर सकें. इस दौरान आलोक आजाद ने उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि नई जिम्मेदारी और जवाबदारी उन्हें दी गई है. मैं आप सभी के विश्वास पर खरा उतरने के लिए बेहतर सहयोग करुंगा.
आलोक आजाद ने साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार को दूरदर्शी बताते हुए कहा कि इनके समय में बिहार में साफ्ट टेनिस ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. हमसभी मिलकर खिलाड़ियों तथा खेल के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. साथ ही आलोक आजाद ने कहा कि मुझे जिम्मेदारी दी है, इसके लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ खिलाड़ियों से हर समय मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया ताकी हमलोग बेहतर कर सके.
इस दौरान साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि मेहता, प्रिंस कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता आदि मेहता सहित साफ्टबाल टेनिस आफ बिहार के पदाधिकारियों तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ीयों ने आलोक आजाद को प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दिया.