पायलट बाबा धाम में बुद्ध महोत्सव का आगाज, कई बौद्ध विद्वान शामिल
सासाराम में समारोह पूर्वक शुरू हुआ तीन दिवसीय बौद्ध महोसत्व
रोहतास: सासाराम शहर के पायलट बाबा धाम में तीन दिवसीय बुद्ध महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को हो गया. महोत्सव में सर्वप्रथम भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं बुद्ध वंदना से कार्यक्रम का शुंभारम्भ किया गया. इस दौरान पूरा परिसर देश -विदेश के बौद्ध भिक्षुओं से भरा हुआ रहा. धाम के गर्भ गृह में बोधगया, कम्बोडिया, म्यामांर, थाईलैंड समेत अन्य देशों से आए बौद्ध धर्मावलंबी ने शरणागत की मुद्रा में रहकर पूजा की. इसके बाद मंच पर बौद्ध भिक्षुओं का धाम के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया. जिसके बाद बौद्ध भिक्षुओं ने भगवान बुद्ध के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही दीप प्रज्वलित किया. उसके बाद उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं ने पंचशील के नियमानुसार धूप, मोमबत्ती जलाकर बुद्धम् शरणम् गच्छामि, धम्मम् शरणम् गच्छामि के उद्घोष किया.
इससे पायलट बाबा धाम का बौद्ध स्थल बौद्ध मय हो उठा. कार्यक्रम में आये बौद्ध भिक्षु ने भगवान बुद्ध के सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला. इस दौरान हुई सभा में बौद्धिष्टों ने कहा कि आज के माहौल में भगवान बुद्ध का विचार प्रासंगिक हो गया है. उनके बताए गए पंचशील के मार्ग पर चलकर नक्सलवाद, आतंकवाद से छुटकारा पाया जा सकता है. कहा कि आज हमें भी उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है, तभी भ्रष्टाचार, लूट, हत्या, बलात्कार से छुटकारा पाया जा सकता है. भगवान बुद्ध ने हिंसा का रास्ता छोड़कर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का जो सिद्धांत बताया है. उसको आत्मसात कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जा सकता है. धाम परिसर में सुबह से लंगर चलाया जा रहा है, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद चखा.(सासाराम के पायलट बाबा)
मौके पर प्रेमानंद बाबा, चेनता माता, श्रद्धा माता, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, भभुआ राजद विधायक भरत बिंद, पूर्व विधान पार्षद कृष्णा सिंह, एसपी जैन कॉलेज के प्रिंसिपल गुरु चरण सिंह, जीएनएसयू के सचिव गोविंद नारायण सिंह, अखिलेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद संजय सजन, समाजिक कार्यकर्ता इरफान अहमद, विनय सिंह, अंकुश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे. पहले दिन महोत्सव में संध्या में बम-बम बोल रहा काशी फेम नीरज सिंह भजन प्रस्तुत करेंगे.