पटना: लंबे अरसे से जाम की समस्या से जूझ रहे भोजपुर और पटना के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. लगभग 5 साल से बन रहे नए कोईलवर पुल का उद्घाटन आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा किया जाएगा. पुल की लागत राशि लगभग 266 करोड बताई जा रही है जो 6 लेन का है और पुराने अब्दुल बारी पुल से दक्षिण दिशा में लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है.(कोईलवर पुल उद्घाटन के)
इस पुल के बन जाने से आरा और पटना से आने-जाने वालों के लिए बड़ी राहत होगी क्योंकि पुराने अब्दुल बारी पुल के सिर्फ दो लाइन होने से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी जोकि अब पूरी तरह से जाम मुक्त हो जाएगा और अंग्रेजों के जमाने में बने इस पुल पर लोड भी कम हो जाएगा.
उद्घाटन के पोस्टर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो गायब
यह तो जगजाहिर है कि भाजपा और जदयू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसी क्रम में पटना शहर के बीचो-बीच लगाए गए पुल उद्घाटन से संबंधित पोस्टर पर नीतीश कुमार का चेहरा गायब मिला और सियासत गरमा गई. जब इसके बारे में पत्रकारों ने भाजपा नेताओं से बात करने की कोशिश की तो भाजपा नेता साफ तौर पर इस मसले पर अपनी कन्नी काटते दिखे और सवालों से मुंह फेरते दिखे.
आनन-फानन में पोस्टर हटाए गए
मामला को तूल पकड़ते देख भाजपा की ओर से आनन-फानन में सभी पोस्टर को हटा दिया गया ताकि किसी तरह की सियासत भाजपा और जदयू के बीच पैदा ना हो और विपक्षी को इस पर बोलने का मौका नहीं मिले.