निर्धारित शुल्क का भुगतान करें ताकि योजनाओं का सफलता पूर्वक संचालन हो सके: पदाधिकारी
समस्तीपुर: प्रखंड के महथी उत्तर पंचायत में डीपीआरओ का निरीक्षण किया गया. जिसमें गली नली योजनाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए अनावश्यक रूप से पानी का उपयोग करने, सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क नल जल योजना में नहीं देने बालों पर कार्रवाई होने की बात बताई. योजनाओं में के निरीक्षण के दौरान मिली शिकायत का समाधान करने का आश्वासन देते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए. जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि विभूतिपुर प्रखंड के महथी उत्तर पंचायत का निरीक्षण किया गया. छात्र की उपस्थिति तथा नामांकन के अनुसार वर्ग कक्ष नहीं होने, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पाए जाने, आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे की उपस्थिति नहीं होने, सहित नल जल नली गली योजनाओं की गहनता से निरीक्षण किया. उन्होंने जन वितरण प्रणाली की दुकान का भी निरीक्षण किया.(नल जल योजना के)