बेगूसराय: मंझौल व्यवहार न्यायालय में 14 मई, 2022 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बेगूसराय से मिली जानकारी के अनुसार इसका आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के तत्वाधान में जिला के व्यवहार न्यायालय तथा उसके अनुमंडलों में अवस्थित व्यवहार न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा.(मंझौल व्यवहार न्यायालय में)
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में संधि योग्य लघु आपराधिक मामले, बैंक ऋण, विद्युत से संबंधित, वाहन दुर्घटना बीमा, माप-तौल, श्रम वाद, नीलामपत्र वाद, पारिवारिक मामले इत्यादि तथा उपभोक्ता फोरम से जुड़े मामले विचार विनिमय, समायोजन एवं सुलह के आधार पर निष्पादित किए जायेंगे.
प्रशासन ने उन सभी पीडितों से आग्रह किया है कि उक्त तिथि व समय पर अपने क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में उपस्थित होकर अपने मुकदमों का निस्तारण समझौते के आधार पर कराएं। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किसी भी प्रकार का न्याय शुल्क नहीं लगेगा.