पति के हत्यारिन पत्नी के निसान देह पर उनके दो आशिक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ जारी
खागढ़िया: जिले के बेलदौर में पति की हत्यारिन पत्नी सहजादी खातुन सहित उनके दोनों आशिक को बेलदौर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर उनसे पुछ ताछ किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता मोहम्मद तुफानी के आवेदन पर बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने हत्यारिन पत्नी सहित दो लोगों पर मामला दर्ज कर हत्यारिन पत्नी सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारिन पत्नी के द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत का नींद सुला दिया गया. मौत की खबर सुनकर उक्त गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.(दो प्रेमियों वाली हत्यारिन)
इसी कड़ी में बेलदौर थाना क्षेत्र के चौढ़ली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर आठ निवासी मोहम्मद तूफानी के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अमरुल को पत्नी ने गले में गमछा लगाकर अपने प्रेमी के सहयोग से मौत उनको नींद में सुला दिया. बताते चलें कि उक्त घटना करीब 6 बजे सुबह घटी है. मृत युवक के परिजन सुबह 6 बजे ही मकई काटने के लिए पुरबी बहियार गए हुए थे. उक्त युवक की पत्नी अपने पति की हत्या कर घर में बैठकर रोने की ढोंग कर रही थी कि इसी दौरान बगल के पड़ोसी उक्त युवक के घर पहुंचा तो आप बीती सुनकर अचंभित रह गए. तब ग्रामीणों ने इनकी सूचना बेलदौर थाना अध्यक्ष को दिया.(दो प्रेमियों वाली हत्यारिन)
वही थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर हत्यारीन पत्नी शहजादी खातून को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया. इसी दौरान घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने उक्त युवक की पत्नी से पूछताछ किया तो उसने बताया कि मैं अपने प्रेमी मोहम्मद अलतमश जो हटिया के समीप रहता है, उनके सहयोग से अपने पति को गले में गमछा लगाकर मार दी. उक्त बात सुनकर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने आनन-फानन में उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना ले आए. वहीं उक्त महिला के निशानदेही पर पुलिस ने उसके गांव से मोहम्मद अनवर आलम एवं मोहम्मद इकवाल को गिरफ्तार कर थाना लाया जहां उनसे आवश्यक पूछताछ किया जा रहा था.