समस्तीपुर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती. बाइक पर 3 लोग सवार थे. एक को रेफर किया गया समस्तीपुर. ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के कापन चौक से दक्षिण एक बाइक सवार पुलिस वाहन से टकरा गया। बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए. ग्रामीण सूत्रों ने बताया है कि बाइक पर सवार 20 वर्षीय दीनदयाल राम 18 वर्षीय राम कुमार राम एवं 7 वर्षीय एक बच्ची अभिलाषा कुमारी जख्मी हो गए. पुलिसकर्मियों ने जख्मी तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से एक को बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है.(पुलिस वाहन मे बाइक)
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है यह तीनों खतरे से बाहर हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि बाइक सवार बेगूसराय से अपने रिश्तेदार की बच्ची को पहुंचाने के लिए विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया लेकर आ रहे थे जहां कोई शुभ लग्न था. कपानचौक के निकट या दुर्घटना हो गई. सूत्रों ने बताया है कि बच्ची को उसके अभिभावक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराने के लिए ले गए. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर ली है.(पुलिस वाहन मे बाइक)