खागढ़िया: जिले के बेलदौर एक्सरे टेक्नीशियन का पद रिक्त रहने से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलदौर में दो एक्सरे मशीन महज शोभा की वस्तु बनी हुई है. इसका समुचित लाभ पीएचसी में भर्ती होने वाले मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. जरूरत पड़ने पर मरीजों को खुले बाजार में महंगी एक्सरे शुल्क देकर अपने जरूरतों को पूरा करना पड़ रहा है.
उल्लेखनीय है कि पहले तत्कालीना सांसद दिनेशचंद्र यादव के निधि से पीएचसी को एक एक्सरे मशीन दिया गया, जो कि टेकनीशियन के पद रिक्त रहने के कारण आज तक चालू नहीं हो पाया। कोरोना काल में पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से पीएचसी के द्वारा एक्सरे मशीन की खरीदारी की गई. इसके संचालन के लिए एक्सरे टेक्नीशियन सुनील कुमार जो गोगरी में पदस्थापित थे, उनकी प्रतिनियुक्ति अप्रैल 2021 में बेलदौर किया गया. उसके पांच माह रहने के बाद उनकी प्रतिनियुक्ति अलौली कर दिया गया, जबकि दो माह बाद अलौली से एक्सरे टेक्नीशियन तान्या कुमारी को स्थानांतरित कर बेलदौर पीएचसी में पदस्थापित किया गया. नवपदस्थापित एक्सरे टेक्नीशियन अक्टूबर 21 में अपना स्थानांतरण नालंदा जिला के नवादा में करवा ली, तबसे पीएचसी में एक्सरे मशीन रूम में ताला लटका हुआ है. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी मुकेश कुमार से संपर्क कर जानकारी मांगी गई तो वे कुछ भी बताने से इंकार चले गए.(प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में)