रोहतास: ऑल इंडिया फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन बाजार समिति नटवार के संरक्षक सत्य प्रकाश राय उर्फ मनपत राय को नटवार पुलिस द्वारा अपराधियों से सांठगांठ करके एवं झूठा आरोप लगाकर जेल भेजने एवं प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने एवं अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाकर नटवार पुलिस के खिलाफ यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. हस्ताक्षर अभियान का यह कार्यक्रम संगीता राय के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, जबकि हस्ताक्षर के इस अभियान का समर्थन श्री कृष्णा पासवान श्री भरत बिंद एवं बाजार समिति के अन्य वर्करों द्वारा किया जा रहा है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए संगीता राय ने बताया कि नटवार पुलिस द्वारा अपराधियों से सांठगांठ करके उनके पति सत्य प्रकाश राय उर्फ मनपत राय को जेल भेज दिया गया है एवं उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने ने अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करने का भी आरोप लगाया. पुलिस प्रशासन के इस मनमानी के खिलाफ हमारे यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.(ऑल इंडिया फूड एंड)