रोहतास: शिक्षक न्याय मोर्चा रोहतास के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल 15 प्रतिशत वृद्धित बकाया वेतन भुगतान हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास से मुलाकात किया. मुलाकात के दौरान जिला सचिव संतोष कुमार सिंह द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह बताया गया की जिले में सिर्फ लगभग 600 माध्यमिक शिक्षकों का हीं बकाया वेतन भुगतान हो पाया है. शेष लगभग 1400 शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान लंबित है. इस विषय पर जिला शिक्षा पदाधिकारी त्वरित एक्शन लेते हुए संबंधित लिपिक को बुलाकर फटकार लगाते हुए जल्द सभी शिक्षकों का भुगतान कराने का निर्देश दिए.(बकाया भुगतान को लेकर)
Read Also: यौनशोषण एवं धारदार हथियार से घायल करने का लगाया आरोप
जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास द्वारा बताया गया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना जिला में नहीं हैं. सोमवार तक निश्चित रूप से सभी का 15 प्रतिशत बकाया वेतन और मार्च 22 का वेतन का भुगतान की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगली बार से एक बार में ही सबका वेतन भुगतान होगा अलग-अलग किश्तवार भुगतान नहीं किया जाएगा. अन्य कुछ शिक्षकों के अन्य तरह के बकाया के भुगतान हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से बात कर तत्वरित कार्रवाई की बात कही गयी.(बकाया भुगतान को लेकर)
इसके अलावा पत्र में लिखित सभी बिंदुओं पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष विस्तार से चर्चा की गई जिसपर उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिए. जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास से सकारात्मक वार्ता हुई, जिसमे शिक्षक नेता देवेंद्र राय, संतोष कुमार सिंह, राजेश तिवारी, अमरेश कुशवाहा, विकास कुमार, धनजंय मिश्रा, रमेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, जय प्रकाश निराला, नीरज कुमार, विनीत कुमार, कुंदन कुमार, कृष्णदेव पांडेय, सुनील कुमार, वाचस्पति त्रिपाठी, कन्हैया चौबे, भूपेंद्र कुमार, विनोद पाल, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, धनंजय पांडेय, नरेंद्र सिंह, माधुरी कुमारी, आदि अनेकों शिक्षक कार्यालय में उपस्थित रहें.